पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

बदमाश और पुलिस के बीच में हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली
REPORTED BY - RAHUL BHATT , PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशांबी/जनमत। जिले में एक बदमाश और पुलिस के बीच में हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 
बतादें कि थानाध्यक्ष पिपरी अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के कसेंदा चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी एक संदिग्ध पल्सर बाइक सवार युवक को वाहन चेकिंग के दौरान रुकने का निर्देश दिया गया लेकिन बाइक सवार पुलिस को देख तेजी से भागा। पुलिस ने संदिग्ध लगे युवक का पीछा किया तो बाइक सवार पिपरी गांव के जंगल की ओर भागा। जहां गड्ढे में बाइक फंसने के बाद बाइक सवार ने पीछे से आ रही पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग किया जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। जमा तलाशी में बदमाश के पास से अवैध तमंचा, तीन खोखा और कई जिंदा कारतूस बरामद किये। बदमाश प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

अवैध तमंचा सप्लाई करने और गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। क्षेत्राधिकार चायल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश प्रयागराज जनपद के नवाब गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला अबू तालिब है। जोकि अपराधी किस्म का है। इसके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस मिले हैं। गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराधों में वांछित चल रहा था इसकी क्रिमनल हिस्ट्री निकाली जा रही है। इसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।