लखनऊ डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में नई ओपीडी का उ‌द्घाटन और ऑपरेशन कराए गए बच्चों को ब्रेसेस का वितरण !

CPAI और डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर, नई सेरेब्रल पाल्सी ओपीडी का उ‌द्घाटन और ऑपरेशन कराए गए बच्चों को ब्रेसेस का वितरण

लखनऊ डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में नई ओपीडी का उ‌द्घाटन और ऑपरेशन कराए गए बच्चों को ब्रेसेस का वितरण !
REPORTED BY- SHAILENDRA SHARMAPUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

लखनऊ से जनमत न्यूज़ :- आज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. RMLIMS), लखनऊ और सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी विशेष रूप से सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के समय हड्‌डी व मांशपेशियों से सम्बन्धित सर्जरी, पुनर्वास एवं सहयोगात्मक अनुसंधान को सशक्त बनाएगी।

इस अवसर पर संस्थान के कक्ष संख्या 22 में एक विशेष ऑर्थोपेडिक सेरेब्रल पाल्सी ओपीडी का उ‌द्घाटन किया गया। यह ओपीडी हर सप्ताह बुधवार के दिन सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्ची को समर्पित होगी, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ‌द्वारा जांच, परामर्श, फिजियोथेरेपी, ऑर्थोटिक सहायता और आवश्यकतानुसार सर्जिकल सुझाव दिए जाएंगे।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट उपस्थितगणः

प्रो. (डॉ.) सी. एम. सिंह, निदेशक, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान

डॉ. मंजुषासिंह, सचिव, सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI)

श्री सनी भाटिया जी, संयोजक, सी पी क्लीनिक, लखनऊ, CPAI

प्रो. (डॉ) विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, RMLIMS

प्रो. (डॉ) प्रद्‌युम्न कुमार, डीन, RMLIMS प्रो. (डॉ) सुब्रत चन्द्रा, रजिस्ट्रार, RMLIMS

प्रो. (डॉ.) दीपक कुमार, विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक्स विभाग, RMLIMS

प्रो. (डॉ) विनीत कुमार, प्रो. (डों) स्वागत महापत्र व अन्य चिकित्सक

CPAI की कोर टीम के सदस्य एवं स्वयंसेवकगण

सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकगण

मीडिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक

बैसेस वितरण कार्यक्रमः

इस आयोजन के तहत उन बच्चों को विशेष बेसेस (ऑर्थोटिक उपकरण) वितरित किए गए जिनका हाल ही में सफल ऑर्थोपेडिक सर्जरी द्वारा उपचार किया गया है। इन ब्रेसेस की मदद से बच्चों को चलने-फिरने में बेहतर सहारा मिलेगा और उनकी दैनिक गतिविधियाँ सहज बनेंगी।

इस संयुक्त पहल के माध्यम से CPAI और डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान ने एक नया आयाम स्थापित किया है, जो आने वाले समय में सैकड़ों बच्चों और उनके परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।