मॉडल शॉप से हो रही अवैध शराब बिक्री, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो सरकार के निर्देशों और विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

मॉडल शॉप से हो रही अवैध शराब बिक्री, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। शहर के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एक मॉडल शॉप शराब ठेके पर अवैध तरीके से शराब बिक्री का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि देर रात 10 बजे के बाद भी शराब खुलेआम बेची जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह बिक्री पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से की जा रही है। बताया जा रहा है कि ठेके पर शटर बंद कर अंदर ऊंचे दामों पर शराब बेची जाती है। यह पूरा कारोबार सरकारी निर्देशों के विपरीत चल रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में शराब बिक्री का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक तय किया है।

लोगों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो सरकार के निर्देशों और विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।