वनरोज के सामने आ जाने से बाइक सवार चाचा की मौत -भतीजा घायल !

शुक्रवार की सुबह कोतवाली उतरौला क्षेत्र अंतर्गत उतरौला–गोंडा मार्ग पर शेरपुर गांव के पास अचानक वनरोज के सामने आ जाने से बाइक सवार चाचा-भतीजा दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों घायल हो गए।

वनरोज के सामने आ जाने से बाइक सवार चाचा की मौत -भतीजा घायल !
REPORTED BY-GULAM NABI PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

बलरामपुर से जनमत न्यूज़ :-  महदेइया बाजार(बलरामपुर)  शुक्रवार की सुबह कोतवाली उतरौला क्षेत्र अंतर्गत उतरौला–गोंडा मार्ग पर शेरपुर गांव के पास अचानक वनरोज के सामने आ जाने से बाइक सवार चाचा-भतीजा दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को उतरौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चाचा की हालत गंभीर होने पर उन्हें गोण्डा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के चमरूपुर बाजार निवासी अहमद अली (58) पुत्र कोदई अपने भतीजे हैदर अली (28) पुत्र गूंगे के साथ किसी कार्य से महदेईया बाजार गए थे। लौटते समय शेरपुर गांव के पास अचानक वनरोज सड़क पर आ गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को उतरौला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अहमद अली की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि घायल हैदर अली की कुछ माह बाद शादी होने वाली थी। लेकिन खुशी का घर अब मातम में बदल गया।