सिंगापुर की राजनीति में भारतीयों की बढ़ेगी हिस्सेदारी: प्रधानमंत्री वोंग

PM of SIngapore on India: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने रविवार को भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि व्यापार, उद्योग और सार्वजनिक सेवा जैसे कई अहम क्षेत्रों में भारतीयों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

सिंगापुर की राजनीति में भारतीयों की बढ़ेगी हिस्सेदारी: प्रधानमंत्री वोंग
Published By: Satish Kashyap

देश/विदेश (जनमत):सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने रविवार को भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि व्यापार, उद्योग और सार्वजनिक सेवा जैसे कई अहम क्षेत्रों में भारतीयों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स एक्शन पार्टी’ (पीएपी) आगामी आम चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवारों को भी शामिल करेगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 के आम चुनावों में पीएपी ने 27 नए उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन उनमें एक भी भारतीय मूल का प्रतिनिधि नहीं था। इसके बाद संसद और समाज में भारतीय समुदाय की हिस्सेदारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

भारतीय युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री वोंग ने कहा, "आपका समुदाय आकार में भले ही छोटा हो, लेकिन सिंगापुर में आपकी भूमिका और प्रभाव बहुत बड़ा है।"
उन्होंने आगे कहा, "आप सिंगापुर की आत्मा और इसकी विविधता का प्रतीक हैं। आपकी यात्रा वास्तव में सिंगापुर की यात्रा का हिस्सा है।"

वोंग ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय मूल के नागरिकों द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की और कहा कि आगामी आम चुनावों में पार्टी भारतीय उम्मीदवारों को जरूर उतारेगी। हालांकि, उन्होंने किसी नाम की पुष्टि नहीं की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ संभावित नए भारतीय चेहरे हाल ही में वरिष्ठ नेताओं के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखे गए हैं। इनमें ‘एजेंसी फॉर इंटीग्रेटेड केयर’ के पूर्व सीईओ दिनेश वासु दास, ‘टीटो इसाक एंड कंपनी’ लॉ फर्म के मैनेजिंग पार्टनर कवल पाल सिंह, ट्रेड यूनियन से जुड़े जगतीश्वरन राजो और ऑर्थोपेडिक सर्जन हामिद रजाक के नाम सामने आए हैं।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में सिंगापुर की कुल आबादी में भारतीय मूल के लोगों की हिस्सेदारी 7.6 प्रतिशत थी, जबकि मलेशियाई समुदाय 15.1 प्रतिशत और चीनी समुदाय 75.6 प्रतिशत था।

इस संवाद कार्यक्रम में सिंगापुर के सूचना और डिजिटल विकास राज्यमंत्री जनिल पुथुचेरी भी मौजूद थे, जिन्होंने लगभग 130 भारतीय युवाओं से बातचीत की और उनकी भागीदारी की सराहना की।