BSNL ने पेश किया लॉन्ग वैलिडिटी प्लान, Jio-Airtel को दी कड़ी टक्कर

BSNL New Recharge Plan: BSNL 70 दिन, 180 दिन, 160 दिन, 336 दिन, 365 दिन वाले समेत कई सारे प्लान्स ऑफर करता है।

BSNL ने पेश किया लॉन्ग वैलिडिटी प्लान, Jio-Airtel को दी कड़ी टक्कर
Published By: Satish Kashyap

Tech News:अभी कुछ दिन पहले BSNL ने अपने दो प्लान की वैलिडिटी 30 दिन कम कर दी थी। इसके बाद से यूजर्स की चिंता बढ़ गई थी कि क्या BSNL उसी राह पर निकल चला है जिस पर Jio और Airtel चल रहे हैं। हालांकि अब BSNL 150 दिन चलने वाला ऐसा प्लान लेकर आया है जिसके बाद यूजर्स की चिंताएं दूर हो जाएंगी। 150 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान जिस कीमत पर आया है उसके बाद Jio और Airtel की परेशानियां बढ़ जाएंगी। इस कीमत में निजी कंपनियां 150 दिन की वैलिडिटी नहीं दे रही हैं। ऐसे में 150 दिन की वैलिडिटी वाला BSNL का यह प्लान सबसे ज्यादा बड़ी वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान बन जाएगा।

BSNL 70 दिन, 180 दिन, 160 दिन, 336 दिन, 365 दिन वाले समेत कई सारे प्लान्स ऑफर करता है। उसके पोर्टफॉलियो में 150 दिन का यह प्लान नया है। इसकी कीमत 397 रुपये रहने वाली है। इस कीमत पर कोई प्राइवेट प्लेयर 150 दिन चलने वाला प्लान नहीं दे रहा है। मालूम हो कि पिछले साल पेश रिपोर्ट में बताया गया था कि अपने कम दामों की वजह से BSNL ने बहुत तेजी से 55 लाख ग्राहक जोड़े हैं। इस प्लान के बाद लगता है कि और भी लोग BSNL की ओर आकर्षित होंगे।

इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें शुरूआती 30 दिनों के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। शुरूआती 30 दिन के लिए हर दिन 2GB डेटा भी यूजर्स को मिलेगा। इस तरह इस प्लान में कुल 60GB डेटा मिलेगा। 30 दिनों के बाद यूजर अपने हिसाब से इसमें एड-ऑन डेटा और कॉलिंग फैसिलिटी को जोड़ सकते हैं। इस प्लान में रोजाना यूजर को दिन के 100 फ्री SMS मिलेंगे। यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें कम खर्च में ज्यादा दिनों के लिए प्लान को एक्टिव रखना है।

अगर आप इस प्लान से भी बेहतर कुछ चाहते हैं, तो BSNL आपको कई ऑप्शन देता है। BSNL का एक प्लान 160 दिन की वैलिडिटी के साथ भी आता है। 160 दिन वाले इस प्लान की कीमत 997 रुपये है। इस प्लान का फायदा यह है कि इसमें पूरे 160 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन ग्राहकों को दिया जाएगा। इसके अलावा रोजाना का 2GB डेटा और हर दिन 100 SMS फ्री मिलेंगे। इस तरह BSNL ने कस्टमर्स को दोनो ऑप्शन दिए हैं। अगर यूजर सिर्फ लंबी वैलिडिटी चाहता है, तो 150 दिन वाला प्लान उसके लिए अच्छा रहेगा। वहीं अगर वैलिडिटी के साथ कॉलिंग, डेटा और SMS भी चाहिए तो 160 दिन वाला प्लान अच्छा रहेगा।