ईरान-इजरायल संघर्ष ने पकड़ा तूल, तेल अवीव में अमेरिकी कौंसुलेट पर भी गिरी मिसाइल

रविवार रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी, जिनमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। लगभग 100 लोग घायल भी हुए हैं।

ईरान-इजरायल संघर्ष ने पकड़ा तूल, तेल अवीव में अमेरिकी कौंसुलेट पर भी गिरी मिसाइल
Published By: Satish Kashyap

देश/विदेश (जनमत):रविवार रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी, जिनमें कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। लगभग 100 लोग घायल भी हुए हैं।
इन हमलों में तेल अवीव स्थित अमेरिकी कौंसुलेट को भी नुकसान पहुंचा है। अमेरिकी राजदूत माइक हकाबी ने पुष्टि की है कि कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है।

  • इजरायल का पलटवार:
    इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि अब ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने तेहरान के नागरिक क्षेत्रों पर संभावित हमले की चेतावनी दी।

  • ईरान में दहशत:
    राजधानी तेहरान में भय का माहौल है। पेट्रोल पंपों पर भीड़, सड़कों पर ट्रैफिक जाम और लोगों का गांवों की ओर पलायन यह संकेत दे रहे हैं कि जनता को बड़े हमले की आशंका है।

  • अब तक का नुकसान:

    • इजरायल में अब तक 14 लोगों की मौत और 400 घायल

    • ईरान में 224 लोगों की मौत और दर्जनों घायल।

    • संघर्ष को शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन कोई युद्धविराम प्रयास नहीं दिख रहा।

  • अमेरिकी रुख:
    अमेरिका ने इजरायल की जवाबी कार्रवाई को "सटीक" बताते हुए समर्थन दिया है, लेकिन दावा किया है कि इस संघर्ष में उसकी कोई सीधी भूमिका नहीं है।
    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से वार्ता की अपील की है।

  • विश्लेषण:
    जानकारों का मानना है कि ईरान इस युद्ध में कमजोर पड़ने का जोखिम नहीं ले सकता। यह उसके लिए अस्तित्व और वर्चस्व की लड़ाई बन चुकी है।