नेपाल में दोहराएगा बांग्लादेश और श्रीलंका कांड! पीएम केपी शर्मा ओली दुबई जाने की तैयारी में, हिंसा में 20 की मौत
नेपाल में करप्शन विरोधी आंदोलन हिंसक हुआ। 20 की मौत, कई मंत्रियों ने इस्तीफा दिया। भीड़ ने पीएम आवास व मंत्रियों के घरों पर हमला किया। पढ़ें पूरी खबर।
डिजिटल डेस्क/जनमत न्यूज़:- नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर पाबंदी और करप्शन विरोधी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में भीषण हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बाद कर्फ्यू लागू किया गया है, लेकिन हालात काबू में नहीं आए। भीड़ अब प्रधानमंत्री आवास और कई मंत्रियों के घरों तक पहुंच चुकी है। इस बीच खबर है कि पीएम केपी शर्मा ओली देश छोड़कर दुबई जा सकते हैं।
हिंसा में 20 की मौत, कई मंत्रियों का इस्तीफा
सोमवार को हुई हिंसा में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने फायरिंग की। इसके बाद आक्रोश और बढ़ गया और मंगलवार को उपद्रवियों ने कई नेताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया। अब तक गृह मंत्री रमेश लेखक और कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी समेत तीन मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।
बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी स्थिति!
नेपाल की मौजूदा परिस्थितियों की तुलना बांग्लादेश और श्रीलंका से की जा रही है। कुछ साल पहले बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को विरोध प्रदर्शनों के बीच देश छोड़ना पड़ा था। वर्तमान में वहां मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार काम कर रही है। नेपाल के जानकारों का कहना है कि बीते एक साल से ओली सरकार के खिलाफ गुस्सा पनप रहा था और अब हालात विस्फोटक रूप ले चुके हैं।
मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर के घरों पर हमला
-
आईटी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के ललितपुर स्थित घर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया।
-
वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल के घर पर भी हमला हुआ।
-
इस्तीफा दे चुके गृह मंत्री रमेश लेखक का घर भी उपद्रवियों के निशाने पर रहा।
-
यहां तक कि नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर बिस्वो पौडेल के घर पर भी पत्थरबाजी हुई।
क्या विदेश हाथ?
ओली पर आरोप है कि उन्होंने इंडोनेशिया और मलेशिया के साथ निजी कारोबारी हितों में सौदे किए। अब यह भी चर्चा तेज है कि मौजूदा आंदोलन के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ हो सकता है।

Janmat News 
