न्यूयॉर्क की रिंग में चमके निशांत देव, प्रोफेशनल बॉक्सिंग में दर्ज की लगातार दूसरी जीत
करनाल के युवा प्रोफेशनल बॉक्सर निशांत देव ने न्यूयॉर्क की रिंग में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए अपने दूसरे प्रोफेशनल मुकाबले को भी एकतरफा बना दिया।

Sports News:करनाल के युवा प्रोफेशनल बॉक्सर निशांत देव ने न्यूयॉर्क की रिंग में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए अपने दूसरे प्रोफेशनल मुकाबले को भी एकतरफा बना दिया। उन्होंने जोसुए सिल्वा को लगातार पंचों से बैकफुट पर रखते हुए 2-0 के अंतर से पराजित किया। यह मुकाबला छह राउंड का था, जिसमें सभी तीनों जजों ने निशांत के पक्ष में 60-54 अंक दिए।
इस जीत के साथ निशांत ने साबित किया कि वह प्रो मुक्केबाजी की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उनके अगले मुकाबले की तैयारी जुलाई में होने वाले फाइट के लिए शुरू हो चुकी है।
मां ने की प्रार्थना, पिता ने देखा मुकाबला
निशांत की मां ने बताया कि वह मुकाबले के दौरान टीवी नहीं देखतीं, बस भगवान से बेटे की सलामती और जीत की दुआ करती हैं। वहीं, पिता पवन देव रातभर जागकर बेटे की फाइट का बेसब्री से इंतजार करते रहे।
पांचवीं कक्षा से की थी शुरुआत
मुख्य कोच सुरेंद्र चौहान के अनुसार निशांत ने बॉक्सिंग की शुरुआत महज आठ साल की उम्र में की थी। राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय करने वाले निशांत ने पेरिस ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब वह अमेरिका में प्रोफेशनल सर्किट में अपना झंडा गाड़ रहे हैं।