'कान खोलकर सुन लो, मोदी-ट्रंप की नहीं हुई बात', राज्यसभा में जयशंकर का कांग्रेस पर तीखा हमला !
राज्यसभा में जयशंकर का विपक्ष पर हमला, सिंधु जल संधि और ऑपरेशन सिन्दूर पर दिया तीखा बयान। ट्रंप-मोदी कॉल पर अफवाह फैलाने पर चेतावनी।

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़:- राज्यसभा में बुधवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का कांग्रेस पर जोरदार हमला देखने को मिला। ऑपरेशन सिन्दूर और सिंधु जल संधि को लेकर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए जयशंकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "22 अप्रैल से 16 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक भी कॉल नहीं हुई।" उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठ फैलाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
जयशंकर ने अपने संबोधन में 1960 की सिंधु जल संधि को लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने नेहरू के संसद में दिए बयान का हवाला देते हुए कहा कि "नेहरू ने यह कहा था कि संसद को पानी की मात्रा या पैसे के लेन-देन में दखल नहीं देना चाहिए। यह संधि पाकिस्तानी पंजाब के हित में है। लेकिन कश्मीर, पंजाब या गुजरात के किसानों की बात नहीं की गई।"
जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिकल 370 को हटाकर और सिंधु जल संधि को स्थगित करके नेहरू की ऐतिहासिक भूलों को सुधारा है। उन्होंने जोर देकर कहा, "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।" जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता, तब तक भारत सिंधु जल संधि पर अमल नहीं करेगा।
कांग्रेस द्वारा ट्रंप की मध्यस्थता की बात पर जयशंकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि "कान खोलकर सुन लें, कोई कॉल नहीं हुआ।" उन्होंने विपक्ष को इतिहास से सबक लेने की नसीहत दी और कहा कि सरकार पुरानी नीतियों की समीक्षा कर आगे बढ़ रही है।