काशी से किसानों को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 2 अगस्त को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से जारी करेंगे। जानिए कितने किसानों को मिलेगा लाभ, दिव्यांगजनों के लिए भी खास सौगात।

लखनऊ/जनमत न्यूज़ :- देश के करोड़ों किसानों को राहत देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त अब जल्द ही जारी होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आगामी 2 अगस्त को वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र स्थित बनौली जनसभा स्थल से इस किस्त को राष्ट्रव्यापी तौर पर जारी करेंगे। साथ ही काशी को विकास की कई सौगातें भी मिलेंगी।
तीन घंटे का वाराणसी दौरा, दिव्यांगजनों को भी मिलेगा लाभ
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 2 अगस्त की सुबह लगभग 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे बनौली जनसभा स्थल जाएंगे। तीन घंटे के प्रवास के दौरान वे मंच से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे।
ALIMCO की ओर से चयनित लाभार्थियों को 216 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 400 हियरिंग डिवाइस और 500 व्हीलचेयर वितरित की जाएंगी।
सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को बनौली जनसभा स्थल का दौरा किया और निर्देश दिया कि बारिश से बचाव, दिव्यांगजनों के लिए अलग रास्ता, पेयजल, शौचालय, और पार्किंग जैसी सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं।
सीएम योगी ने कहा कि "कार्यक्रम के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, विशेषकर बारिश की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो।"
जनसभा में हो सकता है दिव्यांगजनों से संवाद
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कुछ दिव्यांग लाभार्थियों से संवाद भी कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर विशेष रास्तों और बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
स्थानीय नेताओं और अधिकारियों ने संभाली कमान
निरीक्षण के दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और जनसुविधाओं को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
किसानों के लिए क्यों है यह किस्त खास?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की हर किस्त के तहत किसानों को ₹2,000 की सीधी आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत साल में कुल तीन किस्तों में ₹6,000 की सहायता दी जाती है।
अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और 20वीं किस्त का सीधा ट्रांसफर प्रधानमंत्री मोदी खुद वाराणसी से करेंगे, जिससे किसानों के बैंक खाते में राशि सीधे पहुंचेगी।