“मायावती अब भाजपा की बी-टीम बन चुकी हैं” — रज्जू खान का बसपा सुप्रीमो पर तीखा हमला

रज्जू खान ने कहा कि काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती के भाषण से स्पष्ट हो गया कि उनका राजनीतिक संतुलन पूरी तरह खो चुका है। उन्होंने भाजपा की तारीफ और सपा-कांग्रेस पर हमले कर यह साबित कर दिया कि बसपा अब भाजपा को फ़ायदा पहुँचाने का औज़ार बन चुकी है।

“मायावती अब भाजपा की बी-टीम बन चुकी हैं” — रज्जू खान का बसपा सुप्रीमो पर तीखा हमला
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट आफताब अहमद रज्जू खान ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि “मायावती अब न दलितों की रहीं, न पिछड़ों की, न मुसलमानों की — बल्कि भाजपा की बी-टीम बन चुकी हैं।”

रज्जू खान ने कहा कि काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती के भाषण से स्पष्ट हो गया कि उनका राजनीतिक संतुलन पूरी तरह खो चुका है। उन्होंने भाजपा की तारीफ और सपा-कांग्रेस पर हमले कर यह साबित कर दिया कि बसपा अब भाजपा को फ़ायदा पहुँचाने का औज़ार बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि “मायावती को याद रखना चाहिए, वही भाजपा बाबा साहब के संविधान पर वार करने वाली पार्टी है, जिसने दलितों और मुसलमानों को हाशिए पर धकेला, बेरोज़गारी और नफ़रत की राजनीति को बढ़ावा दिया। ऐसी सरकार की तारीफ़ करना कांशीराम जी के सिद्धांतों के साथ विश्वासघात है।”

रज्जू खान ने आगे कहा कि अब दलित, पिछड़ा, मुसलमान और गरीब वर्ग मायावती की चाल समझ चुका है। जनता जानती है कि बसपा अब भाजपा के इशारों पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ही वास्तविक सामाजिक न्याय की आवाज़ हैं, जो संविधान बचाने की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ रहे हैं।”