सीएमओ ने ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण, अधीक्षक समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मिले नदारत
कौशांबी जिले में सिराथू तहसील के नरसिंहपुर कछुआ स्थित ट्रामा सेंटर का सीएमओ ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक समेत कई डॉक्टर नदारत मिले। पूर्व में निरिक्षण के दौरान भी डॉक्टर निरज नदारत पाए गए। सीएमओ ने तीन दिन में स्पष्टीकरण देने की चेतावनी के साथ ही उन्होंने कहा अधीक्षक के लापरवाही के चलते ट्रामा सेंटर की व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है।
कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सिराथू तहसील के नरसिंहपुर कछुआ स्थित ट्रामा सेंटर का सीएमओ ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक समेत कई डॉक्टर नदारत मिले। पूर्व में निरिक्षण के दौरान भी डॉक्टर निरज नदारत पाए गए। सीएमओ ने तीन दिन में स्पष्टीकरण देने की चेतावनी के साथ ही उन्होंने कहा अधीक्षक के लापरवाही के चलते ट्रामा सेंटर की व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है। अगर इनको प्राइवेट प्रैक्टिस करनी है तो अपना त्यागपत्र दे दें। नहीं तो मैं इनके खिलाफ लिगल कानूनी करवाई करवाऊंगा साथ ही कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव सहित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखूंगा।
सीएमओ डॉ.संजय कुमार को रविवार की दोपहर 2 बजे नरसिंहपुर कछुआ स्थित ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों व कर्मचारियों की गायब रहने की सूचना मिली थी। इसकी हकीकत परखने सीएमओ खुद ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। सीएमओ ने जब जांच की तो शिकायत सही मिली। सीएमओ ने बताया कि अधीक्षक के लापरवाही के चलते ट्रामा सेंटर की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। गैर जिम्मेदारना हरकत से मैं थक चुका हूं अगर इनको प्राइवेट प्रैक्टिस ही करनी है तो यह त्याग दे दें नहीं तो उनके खिलाफ लीगल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि स्टॉफ नर्स सौंजकता एवम मनीष कुमार क्लास फोर इंप्लाइज ये दोनों उपस्थित थे। अनुपस्थित चिकित्सक का तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर एक दिन का वेतन काटा जाएगा। इसके अलावा सफाई कर्मियों को भी चेतावनी दी गई है। हाईवे पर बने ट्रामा सेंटर को अधीक्षक द्वारा स्वास्थ व्यवस्था ध्वस्त किया जा रहा। महाकुंभ चल रहा है कल बसंत पंचमी है श्रद्धालुओं की सेवा को एक अच्छा मौका ट्रामा सेंटर दे सकता है।
अभी ट्रामा सेंटर में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ही चिकित्सक मिलते हैं। इसके बाद यहां सन्नाटा पसर जाता है। निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओ ने कहा कि ट्रामा सेंटर 24 घंटे खुलना चाहिए। इसके लिए चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ की रोस्टर वार ड्यूटी लगाई जाए। सीएमओ ने कहा कि 24 घंटे की सेवाओं की भी औचक जांच कराई जाएगी। सेवाएं बंद मिलने पर संबंधित चिकित्सक व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी।
REPORTED BY - RAHUL BHATT
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR