महाकुंभ को लेकर भदोही का प्रशासनिक अमला भी नजर आया चुस्त दुरुस्त
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 वर्षों के बाद आयोजित महाकुंभ को लेकर भदोही का प्रशासनिक अमला भी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहा है। जगह-जगह यात्रियों के रुकने के लिए टेंट की स्थापना की गई है। इसके साथ ही स्वागत द्वार भी बनाए गए है। जिलाधिकारी ने रात में भ्रमण कर यात्रियों के रुकने वाले स्थान का अवलोकन भी किया।
भदोही/जनमत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 वर्षों के बाद आयोजित महाकुंभ को लेकर भदोही का प्रशासनिक अमला भी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहा है। जगह-जगह यात्रियों के रुकने के लिए टेंट की स्थापना की गई है। इसके साथ ही स्वागत द्वार भी बनाए गए है। जिलाधिकारी ने रात में भ्रमण कर यात्रियों के रुकने वाले स्थान का अवलोकन भी किया। कहीं भी किसी प्रकार की कमियां ना रह जाए इसकी बड़ी बारीकी से अध्ययन किया गया। दूर दराज से आने वाले यात्रियों को औराई के काशीराज राजकीय इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। जहां यात्रियों को मच्छर की परेशानी ना हो वहां फागिग भी करवाया गया। दिव्य कुंभ भव्य को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था को लोगों ने जमकर सराहा। वहीं लोगों के बीच 2027 में फिर योगी आदित्य नाथ के हाथों उत्तर प्रदेश की कमान सौंपने की बात कही गई। जब लोगों से बातचीत की गई तो लोगों ने कहा कि जिस तरह से सुशासन हो रहा है अब तक कभी नहीं था। अब रात में भी चलना आसान है। साथ ही साथ जिस तरह से दिव्य कुंभ और भव्य कुंभ का आयोजन हुआ है और जितनी व्यवस्था दी गई है पहले कभी नहीं थी। सुशासन में सरकार की जो नीतियां हैं वह बहुत ही काबिले तारीफ है। वहीं लोगों के बीच यह भी चर्चा रही कि जिस तरह से अब उत्तर प्रदेश पुलिस चुस्त दुरुस्त है वह पहले नहीं थी। अब तो कहीं भी कोई वारदात होती है तो पुलिस पहले पहुंच जाती है। तो अपराधियों में भी भय है उसी का नतीजा है कि कुंभ में जिस तरह से आज काबू पाया गया वह बहुत ही काबिले तारीफ रहा। कुभ में अब तक किसी भी प्रकार की भगदड़ भी नहीं हुई तो यह उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की देन है। जिससे लोग सुरक्षित है।
REPORTED BY - ANAND TIWARI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR