13 वर्षों से फरार 25 हजार का इनामी डबल मर्डर का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा पुलिस द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके द्वारा 13 वर्ष पूर्व दोहरी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था।

13 वर्षों से फरार 25 हजार का इनामी डबल मर्डर का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गोंडा पुलिस द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके द्वारा 13 वर्ष पूर्व दोहरी हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। जिसका पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। आरोपी की धर पकड़ को लेकर थाना गोंडा पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया था। बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा कई जाल बिछाए गये, लेकिन लंबे समय तक आरोपी ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा। जब आरोपी फरार हो गया और पुलिस के हाथ नहीं लगा तो पुलिस के द्वारा आरोपी के ऊपर 25000 का इनाम घोषित कर दिया गया। आज 13 वर्षो के बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बतादें कि आरोपी के द्वारा 2012 में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसको लेकर पीड़ित नरेन्द्र पुत्र नौबत  निवासी भैरई थाना नौहझील जनपद मथुरा द्वारा अपने भाई 1. राजवीर पुत्र हरिदास निवासी भालई थाना सुरीर जनपद मथुरा 2. जयवीर पुत्र नौबत सिंह निवासी भैरई थाना नोहझील जनपद मथुरा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए इस सम्बन्ध में थाना गौण्डा पर मु0अ0सं0- 156ए/2012 धारा 302/307/ 201/34 /427 /435 मुक़दमा दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोपी हरेन्द्र तभी से लगातार फरार चल रहा था। जिसको लेकर थाना गौण्डा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी हरेन्द्र पुत्र रामबाबू निवासी हीरपुर हुसैनपुर थाना गोण्डा जनपद अलीगढ जो कि हाल पता डोरीलाल इण्टर काँलेज ढाँड थाना गोण्डा जनपद अलीगढ था। लेकिन मौजूदा समय में आरोपी राजीव काँलोनी थाना सेक्टर 58 बल्लभगढ जनपद फरीदाबाद राज्य हरिय़ाणा में रह रहा था। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

REPORTED BY - AJAY KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR