गोकना मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं में भिड़ंत, लाठी-डंडों से चली मारपीट
श्रद्धालुओं के दो गुटों में उस समय हंगामा मच गया जब आपसी कहासुनी ने गंभीर रूप धारण कर लिया। सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची–डीह मार्ग स्थित बघौला चौराहे पर बैलगाड़ी सवार श्रद्धालुओं के बीच लाठी-डंडे चलने से अफरा-तफरी मच गई।
रायबरेली/जनमत न्यूज। कार्तिक पूर्णिमा के गोकना मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के दो गुटों में बुधवार शाम उस समय हंगामा मच गया जब आपसी कहासुनी ने गंभीर रूप धारण कर लिया। सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची–डीह मार्ग स्थित बघौला चौराहे पर बैलगाड़ी सवार श्रद्धालुओं के बीच लाठी-डंडे चलने से अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, मामूली विवाद के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। घटना में गंगुहा गांव के रविन्द्र पुत्र रामधनी, अरविंद पुत्र रामधनी और फूलचंद्र पुत्र रामसमुझ समेत अहिरन का पुरवा गांव के कौशल, ओमप्रकाश व धर्मेश घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर घायलों को डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अरविंद (35) और धर्मेश (40) को जिला अस्पताल रेफर किया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
