अलीगढ़: बहन ने बुलाया, जीजा ने भाई को चाकू से गोद डाला; साले की मौत, दोस्त गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पैसे के लेनदेन को लेकर जीजा ने साले की चाकू से हत्या कर दी। दोस्त गंभीर घायल, बहन की भूमिका संदिग्ध, आरोपी फरार।

अलीगढ़: बहन ने बुलाया, जीजा ने भाई को चाकू से गोद डाला; साले की मौत, दोस्त गंभीर घायल
Reported By- Ajay Kumar, Published By- A.K. Mishra

अलीगढ़/जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। थाना अकराबाद क्षेत्र के नानऊ गांव में जीजा ने अपने साले की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी, जबकि साले का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि साले ने अपने जीजा को उधार के ₹5000 लौटाने के लिए मुलाकात की थी।

मृतक विनीत कुमार, निवासी नगला कोठी (थाना हरदुआगंज) अपने दोस्त शैलेंद्र कुमार के साथ मंगलवार देर रात जीजा मानवेंद्र सिंह को उधार के ₹5000 लौटाने के लिए नानऊ गांव गया था। बातचीत के दौरान विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि जीजा ने विनीत और शैलेंद्र पर धारदार फरसे और चाकू से हमला कर दिया।

विनीत को चाकू से कई बार गोदा गया, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ बैठा। शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में शैलेंद्र ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

मृतक विनीत के चचेरे भाई नीतू ने मीडिया को बताया कि“विनीत को उसकी सगी बहन ने फोन कर ससुराल बुलाया था। जहां देर रात उसके ही पति ने विनीत की चाकू से हत्या कर दी।”

सीओ बरला गर्वित सिंह ने जानकारी दी:"मंगलवार देर रात करीब 1 बजे नानऊ गांव में शराब के नशे में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। इसी में मानवेंद्र सिंह ने अपने साले विनीत व उसके दोस्त शैलेंद्र पर हमला कर दिया। विनीत की मौत हो गई, जबकि शैलेंद्र घायल है। अभियुक्त फरार है। FIR दर्ज कर ली गई है।"