मानवता शर्मसार करने वाली घटना: गरीब किसान को बेरहमी से पीटा

इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं। वहीं, पीड़ित की पत्नी की दर्दनाक चीखें और उसका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गरमाता जा रहा है।

मानवता शर्मसार करने वाली घटना: गरीब किसान को बेरहमी से पीटा
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

शाहजहांपुर/जनमत न्यूज़। शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वारा गांव के एक गरीब किसान ने आरोप लगाया है कि मामूली कहासुनी के बाद गांव के प्रधान के पिता और उसके साथियों ने उसे पहले बेरहमी से पीटा और फिर जूते में भरकर जबरन पेशाब पिलाया। पीड़ित फिलहाल गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।

इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं। वहीं, पीड़ित की पत्नी की दर्दनाक चीखें और उसका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गरमाता जा रहा है।

पीड़ित किसान के मुताबिक विवाद की वजह बेहद मामूली थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान के पिता ने अपनी गौशाला की गायों को खुला छोड़ दिया था, जो किसान के घर में घुस गईं। इस पर जब उसने आपत्ति दर्ज कराई, तो प्रधान पिता ने धमकी देते हुए कहा “बताओ, अभी मारें या कल मारें?”

किसान का कहना है कि उसके बाद वह पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी प्रधान पिता अपने 5–6 साथियों के साथ वहां पहुंच गया और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। 

पीड़ित की पत्नी का कहना है कि वह लगातार हाथ जोड़कर दबंगों से अपने पति को छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी पर कोई असर नहीं हुआ। आरोप है कि मारपीट के दौरान दबंगों ने किसान को जूते में पेशाब भरकर जबरन पिलाया, जो क्रूरता की हद पार करने वाला कृत्य है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने अब तक घटना की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लिखित जानकारी मिलते ही मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों के डर से कई लोग आगे आने से कतराते हैं, जबकि पीड़ित का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। पीड़ित किसान अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।