रायबरेली: स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से करवाई गई मजदूरी, वीडियो वायरल; अधिकारियों में हड़कंप
रायबरेली जनपद के अमावा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय संदीनागिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम बच्चों से ईंटें उठवाते हुए देखा जा सकता है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली /जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के अमावा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय संदीनागिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम बच्चों से ईंटें उठवाते हुए देखा जा सकता है। जिन हाथों में कॉपी-किताबें होनी चाहिए, उन नन्हे छात्रों से मजदूरों की तरह ईंटें ढोवाई जा रही हैं।
वायरल वीडियो में एक महिला शिक्षक के सामने ही बच्चों को मजदूरी जैसा काम करते देखा जा रहा है। इस घटना ने शिक्षा विभाग की व्यवस्था और स्कूलों की जिम्मेदारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो सामने आते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो प्राथमिक विद्यालय संदीनागिन, ब्लॉक अमावा का है।
मामले की जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है और संबंधित शिक्षिका व स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चों से इस तरह का कार्य करवाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह बच्चों के अधिकारों का भी हनन है। शिक्षा विभाग अब इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गया है।

Janmat News 
