जनपद न्यायाधीश ने जजेज कम्पाउण्ड के नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण
बलिया में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री अमित पाल सिंह ने जजेज कम्पाउण्ड के नन्दन वन एवं सेशन हाउस बलिया में अपने कर कमलों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बलिया/जनमत न्यूज। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार शुक्रवार को बलिया में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री अमित पाल सिंह ने जजेज कम्पाउण्ड के नन्दन वन एवं सेशन हाउस बलिया में अपने कर कमलों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वृक्षारोपण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन से आह्वान किया कि इस अभियान को व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और वातावरण को हरा-भरा बनाएं। उन्होंने कहा कि “एक वृक्ष न केवल हमें शुद्ध हवा देता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायिनी धरोहर है।”
कार्यक्रम में श्री प्रथम कान्त (अपर जनपद न्यायाधीश), श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी (अपर जनपद न्यायाधीश), श्री शैलेश पाण्डेय (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) सहित अन्य न्यायिक अधिकारी, वन अधिकारी बलिया, दीवानी न्यायालय बलिया के समस्त कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण में भागीदारी निभाई और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
यह आयोजन ना केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि न्यायपालिका की संवेदनशीलता और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक भी है।

Janmat News 
