त्योहार की खुशियां मातम में बदली, खेत में पानी लगाने गए किसान की तालाब में डूबने से मौत
किसान रात में अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो उन्होंने तालाब में किसान का शव तैरता हुआ देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी।

औरैया/जनमत न्यूज। जिले के अयाना थाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसे में खेत में पानी लगाने गए किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दीपावली के पर्व पर जहां चारों ओर खुशियों का माहौल था, वहीं इस हादसे ने परिवार में मातम फैला दिया।
जानकारी के अनुसार, किसान रात में अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। सुबह गांव के लोग जब शौच के लिए निकले तो उन्होंने तालाब में किसान का शव तैरता हुआ देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद किसान के शव को तालाब से बाहर निकाला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटनावश डूबने का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।