न्यायालय के आदेश पर करोड़ो का मादक पदार्थ हुआ "नष्ट"...
On the orders of the court, drugs worth crores were "destroyed"...

एटा (जनमत) :- एटा जनपद के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में 25 अलग-अलग मुकदमों में जप्त किया गया मादक पदार्थ न्यायालय के आदेश पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने अपनी स्वयं की मौजूदगी में और ड्रग डिस्पोजल कमेटी की निगरानी में नष्ट करवाया है जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 14 लख रुपए बताई जा रही है। यह सभी मादक पदार्थ जिसमें गांजा , डायजापाम शामिल है अलग-अलग थाना क्षेत्र में बरामद किया गया था जिनके संबंध में मुकदमे भी पंजीकृत कराए गए न्यायालय के आदेश पर पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ जॉन प्रभाकर चौधरी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत एटा के एसपी श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय परिसर में 95 किलो नशीला पदार्थ नष्ट कराया गया है।
आपको बता दे कि यह सभी नशीले पदार्थ जैसे गांजा चरस अफीम डोडा ,नशीले पावडर जिसका वजन करीब 95 किलो है जिला अस्पताल में इंसीनरेटर के माध्यम से नष्ट करवाया गया है। इस दौरान न्यायालय के आदेश पर नष्ट कराए गए नशीले पदार्थों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। इस मौके पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह क्षेत्राधिकार सदर संजय सिंह डॉक्टर एस चंद्रा सीएमसी मेडिकल कॉलेज छत्रपाल सिंह डी सी आर बी प्रभारी, शंभू नाथ सिंह थाना प्रभारी कोतवाली नगर मौजूद रहे हैं.