आपस में भिड़े आवारा सांडों के चपेट में आने से होमगार्ड समेत कई लोग घायल

सांडों की आपसी लड़ाई के बीच कई राहगीर और दुकानदार चपेट में आ गए, जिसमें एक होमगार्ड समेत कई लोग घायल हो गए।

आपस में भिड़े आवारा सांडों के चपेट में आने से होमगार्ड समेत कई लोग घायल
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। जनपद के पहासू थाना क्षेत्र के कस्बा पहासू के अलीगढ़ चौराहे पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो आवारा सांडों में अचानक जोरदार भिड़ंत हो गई। सांडों की आपसी लड़ाई के बीच कई राहगीर और दुकानदार चपेट में आ गए, जिसमें एक होमगार्ड समेत कई लोग घायल हो गए।

लड़ते हुए सांडों ने रोड के किनारे खड़ी कई मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सांडों को बीच बाजार में भिड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर जान बचाने में जुटे नजर आते हैं।

बाजारवासियों का कहना है कि कस्बे में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। लोगों ने मांग की है कि नगर पंचायत जल्द ही इन आवारा सांडों को पकड़कर गौशाला में भेजने की व्यवस्था करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।