नहर में तैरता मिला गुमशुदा नाबालिग का शव, परिजनों पर टुटा दुखों का पहाड़

एटा के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित  नहर में पांच दिन पूर्व गुमशुदा किशोर का शव नहर में तैरता मिला है। जानकारी के अनुसार सोरों थाना क्षेत्र के सिराबली गांव निवासी गणेश पुत्र उमाशंकर मंगलवार को सुबह शौच के लिए घर से निकला था।

नहर में तैरता मिला गुमशुदा नाबालिग का शव, परिजनों पर टुटा दुखों का पहाड़

एटा (जनमत)-एटा के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित  नहर में पांच दिन पूर्व गुमशुदा किशोर का शव नहर में तैरता मिला है। जानकारी के अनुसार सोरों थाना क्षेत्र के सिराबली गांव निवासी गणेश पुत्र उमाशंकर मंगलवार को सुबह शौच के लिए घर से निकला था। तभी से वह लापता था परिजनों ने काफी तलाश के बाद किशोर के गुम होने की सूचना सोरों कोतवाली में दर्ज करवाई थी।आज दोपहर बाद किशोर का शव मिरहची थाना क्षेत्र स्थित नहर में तैरता मिला है। स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतक किशोर के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव की पहचान कार्रवाई की। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया।

मृतक की पहचान परिवारीजनों द्वारा की गई है। पुलिस ने शव नहर से निकलवा कर  पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया है।

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को  17 वर्षीय गणेश पुत्र उमाशंकर निवासी सिरावली थाना सौरो जनपद कासगंज गांव के नजदीक हजारा नहर पर शौच करने को गया ।तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया। किशोर के नहर में डूबने की खबर आग की तरह फैल गई। परिजन मौके पर पहुंच गए और नहर में डूबे किशोर को लेकर कासगंज पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया। वहीं तीसरे दिन मृतक का शव हजारा नहर में बहता हुआ मिला।

मृतक के चचेरे भाई सिकन्दर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत किशोर उसके चाचा का लड़का है बीते मंगलवार को शौच करने नहर पर गया तभी से लापता था आज उसका शव मिरहची नहर में तैरता हुआ मिला है ।शव का पोस्ट मार्टम करवाने आए हैं।

 

मामले पर थाना प्रभारी मिरहची नीता माहेश्वरी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया स्थानीय लोगों। द्वारा नहर में शव तैरते देख सूचना दी गई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया और पी एम करवाया जा रहा है।किशोर कासगंज जनपद से गुमशुदा था।

REPORTED BY- NAND KUMAR