औरैया: बिधूना में भीषण ठंड में प्रभारी निरीक्षक ने बांटे कंबल; जरूरतमंदों, सफाईकर्मियों को मिली राहत
उप्र के औरैया जनपद के बिधूना में भीषण शीतलहर के बीच प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया /जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद के बिधूना में भीषण शीतलहर के बीच प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। बुधवार को उन्होंने क्षेत्र के देवघाट मंदिर और ग्राम कछपुरा में गरीब, असहाय महिलाओं, दिव्यांगों और सफाई कर्मियों को कंबल बांटे।
दिसंबर माह की कड़ाके की ठंड में आम जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में सफाई कर्मियों और निर्धन परिवारों के लिए यह सहायता महत्वपूर्ण रही। प्रभारी निरीक्षक ने स्वयं अपने हाथों से सभी को कंबल ओढ़ाए और उनका हालचाल पूछा।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान ने कहा कि पुलिस का कार्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना भी है। उन्होंने कहा, "नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस ठिठुरन भरी ठंड में किसी जरूरतमंद को राहत पहुंचाना पुण्य का कार्य है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति संसाधनों के अभाव में कष्ट न झेले।
देवघाट मंदिर परिसर और कछपुरा गांव में कंबल पाकर सफाई कर्मियों और बुजुर्गों ने खुशी व्यक्त की। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से जनता और पुलिस के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत होता है।

Janmat News 
