प्रयागराज: पिता का कर्ज चुकाने के लिए मुंशी ने रची लूट की साजिश, तीन साथी गिरफ्तार

प्रयागराज में दाल कारोबारी अमर केसरवानी के मुंशी दिवाकर गुप्ता ने अपने पिता के चार लाख के बैंक कर्ज को चुकाने के लिए लूट की साजिश रच डाली।

प्रयागराज: पिता का कर्ज चुकाने के लिए मुंशी ने रची लूट की साजिश, तीन साथी गिरफ्तार
Published By: Satish Kashyap

प्रयागराज/जनमत:प्रयागराज में दाल कारोबारी अमर केसरवानी के मुंशी दिवाकर गुप्ता ने अपने पिता के चार लाख के बैंक कर्ज को चुकाने के लिए लूट की साजिश रच डाली। थरवई पुलिस और एसओजी की टीम ने दिवाकर समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार करते हुए ₹1,23,952 नकद बरामद किए हैं। एक आरोपी मनीष विश्वकर्मा अभी भी फरार है।

घटना 16 जून की है, जब दिवाकर और एक अन्य मुंशी ओमप्रकाश यादव दाल के बकाया पैसे वसूलकर लौट रहे थे। इसी दौरान थरवई क्षेत्र के नाहरपुर तिल्हापुर मोड़ के पास तीन बाइक सवार युवकों ने उनके साथ मारपीट कर ₹1,33,952 की लूट की थी।

दिवाकर ने खुद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को लूट की सूचना दी थी। मगर जब डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में गहन पूछताछ हुई, तो दिवाकर ने खुद ही साजिश रचने की बात कबूल कर ली। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि मुंशी ओमप्रकाश इस साजिश में शामिल नहीं था।

पुलिस ने बनकेशरी शनिदेव मंदिर के पास से सुनील कुमार (पूरेजीत की चकिया, थरवई) और विवेक कुमार (कलंदरपुर, सोरांव) को गिरफ्तार कर लिया। लूट की रकम दिवाकर के घर से बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार, दिवाकर ने दाल वसूलने के बहाने करनाईपुर के विपिन व हरिश्चंद्र से ₹93,952 और दिनेश (सदरगंज, सोरांव) से ₹40,000 वसूल किए थे, जिसे बाद में योजनाबद्ध तरीके से लूट दिखाया गया।