गाजियाबाद के मुरादनगर में थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हिला कर रख दिया। गांव मिल्क रावली निवासी रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मुरादाबाद/जनमत:गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हिला कर रख दिया। गांव मिल्क रावली निवासी रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात थाने के ठीक सामने रात करीब 12:15 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार, रवि शर्मा का इलाके के अजय और मोंटी नामक युवकों से कार निकालने को लेकर रात 10 बजे विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी रवि के घर पहुंच गए और मारपीट की। अजय ने रवि के घर के गेट पर दो फायर भी किए।
पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सलाह पर रवि अपने भाई के साथ थाने शिकायत दर्ज कराने गया। तभी आरोपी भी थाने पहुंच गए और वहीं रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रवि को चार गोलियां लगीं, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। घायल रवि को मोदीनगर के निवोक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रवि की मौत से आक्रोशित परिजनों ने थाने के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाओं ने आरोपी के एनकाउंटर और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
इस गंभीर लापरवाही के चलते पुलिस आयुक्त ने मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर, रात्रि अधिकारी सूबे सिंह और बीट अधिकारी मोहित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।