रायबरेली के स्वास्थ्य केंद्र में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार !
रायबरेली के सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आए शर्मनाक मामले में जनमत न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। आरोपी सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने.......

रायबरेली \ जनमत न्यूज़:- रायबरेली के सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आए शर्मनाक मामले में जनमत न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। आरोपी सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
जानकारी के मुताबिक सीएचसी पर तैनात एक स्टाफ नर्स ने अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधीक्षक ने उसे बहाने से अपने कक्ष में बुलाया और वहां उसके साथ जबरन अभद्र हरकत करने की कोशिश की। नर्स ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया और किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर निकल आई। घटना से आक्रोशित नर्स ने तत्काल उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पूरे अस्पताल परिसर में इस घटना की चर्चा फैल गई और स्टाफ के बीच रोष देखने को मिला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने न सिर्फ अस्पताल के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मरीजों और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आरोप स्वास्थ्य सेवाओं पर से जनता का भरोसा डगमगा देते हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।