जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकारा, जल्द होंगे नए उपराष्ट्रपति के चुनाव
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया, जिसे राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत मंजूर कर लिया। अब उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

नई दिल्ली/ जनमत न्यूज़ :- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से स्वास्थ्य कारणों के चलते अचानक इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे को संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। अब देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में बताया गया कि उपराष्ट्रपति पद अब रिक्त हो गया है। जैसे ही राज्यसभा की बैठक प्रश्नकाल के लिए दोपहर 12 बजे शुरू हुई, सभापति की कुर्सी पर बैठे घनश्याम तिवाड़ी ने सदन को इस सूचना से अवगत कराया।राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने कहा, “उपराष्ट्रपति के पद में उत्पन्न हुई रिक्ति के संबंध में आगे की संवैधानिक प्रक्रिया की जानकारी यथासमय दी जाएगी।”
अपने त्यागपत्र में 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने लिखा: “स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।”
उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद और सांसदों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। बता दें कि उन्होंने अगस्त 2022 में 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 2027 तक होना था।
धनखड़ के इस अचानक फैसले ने राजनीतिक हलचल मचा दी है, खासकर तब जब संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे “चौंकाने वाला और समझ से परे” बताया। उन्होंने कहा, “मैं आज शाम तक उनके साथ था और सब कुछ सामान्य लग रहा था। प्रधानमंत्री मोदी को उन्हें मनाने का प्रयास करना चाहिए।”
संविधान के अनुच्छेद 68 के तहत, उपराष्ट्रपति का पद खाली होने पर जितनी जल्दी हो सके चुनाव कराना जरूरी है। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्य शामिल होते हैं। मतदान गुप्त और अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत होता है।