मुगलसराय में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका
जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु (45) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात रात लगभग साढ़े 11 बजे उस समय हुई, जब अरविंद अपने जिम में कार्यरत थे।

चंदौली/जनमत न्यूज। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में सोमवार रात जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु (45) की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात रात लगभग साढ़े 11 बजे उस समय हुई, जब अरविंद अपने जिम में कार्यरत थे। चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए आठ बदमाशों ने पहले उन्हें नीचे बुलाया और हाथापाई के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में अरविंद को सिर, गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। बदमाशों ने उनकी थार गाड़ी पर भी हमला किया, शीशे पर दो गोलियां मारीं और पत्थर फेंककर नुकसान पहुंचाया।
ग्रामवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अरविंद को तत्काल ट्रामा सेंटर भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, अलीनगर व मुगलसराय पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है।
घटनास्थल से 315 बोर के तीन खोखे और प्रतिबंधित बोर के चार-पांच खोखे व कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, अरविंद यादव जिम संचालन के अलावा प्लाटिंग और कपड़ों की दुकान चलाते थे। पुलिस को आशंका है कि हत्या की वजह पुराना जमीन विवाद है।
बताया जा रहा है कि मृतक और हमलावर पहले जमीन व्यवसाय में साझेदार थे और किसी पूर्व विवाद में जेल भी जा चुके थे। जेल से छूटने के बाद लेनदेन को लेकर विवाद और गहरा गया था। घटना में शामिल दो युवक स्टेशन क्षेत्र से शराब तस्करी में भी संलिप्त बताए जा रहे हैं।