एससी एसटी आयोग के चेयरमैन बैद्यनाथ रावत ने दिया वक्फ बिल पर बड़ा बयान

राम नगरी अयोध्या में उतर प्रदेश एससी /एसटी आयोग के चेयरमैन वैद्यनाथ रावत पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी के निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष बैद्यनाथ रावत ने वक्फ बिल को लेकर बताया कि जो बिल पास हुआ है वो निश्चित रूप से देश के लिए बहुत ही कल्याणकारी है।

एससी एसटी आयोग के चेयरमैन बैद्यनाथ रावत ने दिया वक्फ बिल पर बड़ा बयान

अयोध्या/जनमत। राम नगरी अयोध्या में उतर प्रदेश एससी /एसटी आयोग के चेयरमैन वैद्यनाथ रावत पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी के निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष बैद्यनाथ रावत ने वक्फ बिल को लेकर बताया कि जो बिल पास हुआ है वो निश्चित रूप से देश के लिए बहुत ही कल्याणकारी है। वहीं आरोप लगाते हुये कहा कि भू माफिया बहुत हुआ करते थे लेकिन वक्फ बोर्ड सबसे बड़ा भू माफिया था। इस बिल के पास होने से मुसलमानों को सबसे ज्यादा लाभ होगा जो 80 से 85 प्रतिशत गरीब मुसलमानों को लाभ होगा। जो कुछ बड़े बड़े लोगों के हाथ में पूरी प्रॉपर्टी थी। अब इसका लाभ गरीब मुसलमान पिछड़े मुसलमान को मिलेगा। समाज में हर तरह के लोग होते है। जो नकारे लोग होते है वो चाहते है कि अमीर अमीर बना रहे गरीब और गरीब होता चला जाए। वही लोग इस वक्फ बिल का विरोध करते है। और जो लोग चाहते है कि सभी को लाभ मिले और सबका साथ सबका विकास हो वो इसका स्वागत कर रहे हैं। तमाम मुसलमानों को धन्यवाद देते है जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से यू ट्यूब के माध्यम से और अपने सोशल अकाउंट के माध्यम से इस बिल का स्वागत किया हैं। ऐसे राष्ट्रवादी मुसलमानों का भी हम धन्यवाद देते है। ये बहुत बड़ा रैकेट खत्म हुआ अब हर गरीब को लाभ मिलेगा।

REPORTED BY - AZAM KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR