कछौना में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने बरामद किया अवैध तमंचा

कछौना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश कपिल के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।

कछौना में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने बरामद किया अवैध तमंचा
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चल रहे “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कछौना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश कपिल के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया।

एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कछौना पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त कपिल पुत्र बालकराम, निवासी ग्राम समसपुर, थाना कछौना, चोरी की घटनाओं के बाद सुठैना-कीरतपुर मार्ग से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने कीरतपुर-कूड़ा गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही कपिल ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

घायल बदमाश को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। कपिल पर 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एएसपी ने बताया कि इससे पहले कछौना पुलिस ने इसी गैंग से जुड़े पांच अन्य आरोपियों—निखिल उर्फ विक्रम उर्फ निक्की, सूरज, अमित कुमार वैश्य, नीलू उर्फ स्पर्श वैश्य और महेंद्र कुमार सोनी—को भी गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 2 लाख 8 हजार 750 रुपये नकद और 8 जोड़ी चांदी की पायलें बरामद की गई थीं।

इस कार्रवाई में थाना कछौना पुलिस के साथ-साथ स्वाट और सर्विलांस टीम भी सक्रिय रही। पुलिस ने बताया कि जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।