पाकिस्तान में इजरायल के खिलाफ जोरदार विरोध, संसद ने पारित किया प्रस्ताव

Massive Protests Against Israel in Pakistan:पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक, इज़राइल के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

पाकिस्तान में इजरायल के खिलाफ जोरदार विरोध, संसद ने पारित किया प्रस्ताव
Published By: Satish Kashyap

देश/विदेश (जनमत):पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक, इज़राइल के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस सप्ताह पाकिस्तान के लाहौर, कराची जैसे बड़े शहरों में हजारों लोगों ने इज़राइल के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध जताया। इसके अलावा, पाकिस्तान की राष्ट्रीय विधानसभा में भी इज़राइल के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें पूरी इस्लामी दुनिया से एकता की अपील की गई है। सोमवार को संसद में विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें सांसदों ने इज़राइल के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत बताई।

हालांकि, कुछ सांसदों ने पाकिस्तान और अन्य मुस्लिम देशों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के मुद्दे पर सिर्फ बयानबाजी हो रही है, लेकिन इसके बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सांसद अब्दुल कादिर पटेल ने संसद में सरकार और विपक्ष पर तीखा तंज किया। उन्होंने कहा, “हम बचपन से हर जुमे को और हर ईद पर फिलिस्तीन की आज़ादी के लिए दुआ करते आ रहे हैं, लेकिन अब हम बूढ़े हो चुके हैं। 80 लाख यहूदी हैं, और हमारे पास तो 80 लाख उलेमा-ए-दीन हैं, जिनकी दुआ कबूल नहीं हो रही। अगर हमारे पास इतने उलेमा हैं, तो फिर क्यों कुछ नहीं हो रहा?” उन्होंने यह भी कहा, “हम 1.5 अरब मुसलमान चुपचाप बैठे हैं और हर दिन टीवी पर गुनाह देखते हैं, लेकिन कुछ नहीं कर रहे हैं। यह हमारी बेबसी है।"