एयरटेल के दो नए प्लान लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा और ओटीटी सब्सक्रिप्शन
Airtel New Recharge Plan: भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं, जिनकी वैधता 28 दिनों की है।

Airtel New Recharge Plan:भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए रिचार्ज प्लान्स पेश किए हैं, जिनकी वैधता 28 दिनों की है। दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दी जा रही है, जो उन यूजर्स को मिलेगा जो एयरटेल के 5G नेटवर्क क्षेत्र में आते हैं। ये प्लान्स उन लोगों के लिए खास हैं जो ऑनलाइन मूवी, वेब सीरीज़ या गेमिंग में ज्यादा समय बिताते हैं।
पहला प्लान ₹398 का है, जिसमें रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड लोकल, STD व रोमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती है। जब यूजर का दैनिक डेटा खत्म हो जाएगा, तब से अनलिमिटेड 5G डेटा मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही, इस प्लान में 28 दिनों के लिए जियो सिनेमा (JioCinema) का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जिससे यूजर्स लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज़ और आईपीएल मैच का आनंद ले सकते हैं। साथ ही फ्री हेलो ट्यून और स्पैम कॉल अलर्ट भी मिलेंगे।
दूसरा प्लान ₹409 का है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है, जो डेली लिमिट के खत्म होने पर एक्टिवेट होता है। इसमें 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है।
हालांकि ₹409 वाले प्लान में जियो सिनेमा नहीं दिया जा रहा। इसकी जगह पर एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें 28 दिनों तक 22 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने की सुविधा दी जा रही है। इसमें भी फ्री हेलो ट्यून और स्पैम कॉल अलर्ट जैसे फायदे मौजूद हैं।
एयरटेल ने इसके अलावा और भी कई नए प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। जल्द ही उनके बारे में भी जानकारी दी जाएगी।