बहराइच पहुंचे सुपर स्टार अभिनेता गोविंदा, नन्हे बच्चों व कलाकारो के साथ डांस कर बांधा समा
बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 सुपर स्टार अभिनेता गोविंदा आज उप्र के बहराइच जनपद पहुंचे। सुपर स्टार अभिनेता गोविंदा ने बहराइच में मेट्रो म्यूजिक एकेडमी के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की।
बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट
बहराइच/जनमत न्यूज़। बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 सुपर स्टार अभिनेता गोविंदा आज उप्र के बहराइच जनपद पहुंचे। सुपर स्टार अभिनेता गोविंदा ने बहराइच में मेट्रो म्यूजिक एकेडमी के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की।
नन्हे बच्चों व कलाकारो के साथ मंच पर थिरकते हुए अभिनेता गोविंदा ने उनके आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा, "छोटे शहर ही बड़े सितारे पैदा करते है। गोविंदा ने कहा मेहनत और लगन से ही मंज़िल मिलती है।
इस दौरान बच्चों ने गोविंदा के साथ 'यूपी वाला ठुमका' और तू मेरा हीरो नंबर 1 जैसे गानों पर डांस से मनमोहक समा बांधा। संयोजक सोनी श्रीवास्तव व अनुज श्रीवास्तव के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन मौजूद रहा।

Janmat News 
