उतरौला में निजी अस्पताल में छोड़ी गई नवजात बच्ची, पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की तत्परता से सुरक्षित
अज्ञात महिला नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर चली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
बलरामपुर से गुलाम नबी की रिपोर्ट —
बलरामपुर/जनमत न्यूज। थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र में बीती रात्रि एक संवेदनशील मामला सामने आया, जब उतरौला स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा पुलिस को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई कि एक अज्ञात महिला नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर चली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मिशन शक्ति की नोडल प्रभारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में थाना कोतवाली उतरौला की एंटी रोमियो टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम में हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल मेवालाल, कांस्टेबल शिवाकांत वर्मा, महिला आरक्षी साक्षी राज, महिला आरक्षी सुषमा सिंह एवं महिला आरक्षी नीतू शामिल रहीं। पुलिस टीम ने नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की।
पुलिस द्वारा बच्ची के परिजनों की तलाश की गई, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इसके बाद नियमानुसार 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन को पूरे मामले की सूचना दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन से निर्देश मिलने पर बच्ची को महिला हॉस्पिटल बलरामपुर ले जाया गया।
एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षी साक्षी राज, महिला आरक्षी सुषमा सिंह, कांस्टेबल शिवाकांत वर्मा एवं कांस्टेबल शशिकांत यादव द्वारा नवजात बच्ची को सकुशल महिला हॉस्पिटल के SICU में भर्ती कराया गया। वहां बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्यों वंदना कश्यप एवं हरीश गौतम के सुपुर्द कर दिया गया।
वर्तमान में नवजात बच्ची MIK महिला हॉस्पिटल के SICU में पूरी तरह सुरक्षित एवं संरक्षित है। पुलिस प्रशासन और चाइल्ड हेल्पलाइन की त्वरित कार्रवाई से एक मासूम की जान सुरक्षित रह सकी है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

Janmat News 
