इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की खास तैयारी, गौतम गंभीर ने पिच पर दी सख्त हिदायत

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज की गंभीर तैयारी में जुटी है। टीम का फोकस इस बार अभ्यास मैच को लेकर खास है। ...

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की खास तैयारी, गौतम गंभीर ने पिच पर दी सख्त हिदायत
Published By: Satish Kashyap

Sports News:भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज की गंभीर तैयारी में जुटी है। टीम का फोकस इस बार अभ्यास मैच को लेकर खास है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां अभ्यास मैच अंतिम समय पर रद्द हो गया था, वहीं अब केंट में इंडिया ए और सीनियर टीम के बीच मुकाबले के जरिए टीम खुद को तैयार कर रही है। यह मैच 20 जून को लीड्स में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एकमात्र प्रैक्टिस मैच होगा।

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने पिच को लेकर केंट के क्यूरेटर जोश मार्डेन से साफ तौर पर एक बैलेंस ट्रैक तैयार करने को कहा है। गंभीर ऐसी पिच चाहते हैं जो न तो बहुत सपाट हो और न ही ज्यादा हरी—बल्कि ऐसी, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबर मौके मिलें।

बेकेनहम काउंटी ग्राउंड पर अभ्यास के दौरान पिच की घास की मोटाई से लेकर नेट की लंबाई और चौड़ाई तक में बदलाव किया गया है। मार्डेन के मुताबिक, इस सतह पर बल्लेबाजों को भी खेलने का मौका मिलेगा और सीमर्स को भी अच्छी मदद मिल सकती है—बशर्ते सही लेंथ पर गेंदबाज़ी हो।

गंभीर ने साफ किया कि केवल बल्लेबाजी अभ्यास के लिए सपाट पिच नहीं चाहिए। उनका उद्देश्य टीम को इंग्लैंड की असली परिस्थितियों के अनुरूप तैयार करना है। अभ्यास मैच से टीम के टॉप ऑर्डर की झलक भी मिलेगी, खासकर कोहली और रोहित के बाद की संभावनाओं पर। साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों पर नज़र रहेगी।

इस अभ्यास मैच और टीम मैनेजमेंट की सोच से साफ है कि भारत इस बार पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने वाला है।