रायबरेली में मुक्केबाजी मुकाबलों का रोमांच चरम पर, दिल्ली के मुक्केबाजों का दबदबा कायम

रिफार्म क्लब मैदान में आयोजित पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में खेल का रोमांच चरम पर पहुंच गया।

रायबरेली में मुक्केबाजी मुकाबलों का रोमांच चरम पर, दिल्ली के मुक्केबाजों का दबदबा कायम
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली के अस्पताल चौराहा स्थित रिफार्म क्लब मैदान में आयोजित पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में खेल का रोमांच चरम पर पहुंच गया। सात भार वर्गों में हुए फाइनल मुकाबलों में दिल्ली के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।

पुरुष वर्ग में 50 किग्रा में श्रीजेश (अंडमान एंड निकोबार), 65 किग्रा में लोकेश डांगी (दिल्ली), 90 किग्रा में अनित (दिल्ली) और 80 किग्रा में शेखर शर्मा (दिल्ली) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं महिला वर्ग में 80+ किग्रा में स्वाति (दिल्ली), 54 किग्रा में आरजू (दिल्ली) और 70 किग्रा में संजना देवी (दिल्ली) ने स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली की श्रेष्ठता को और पुख्ता किया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने विजेता खिलाड़ियों को ₹21,000 की नगद राशि व स्वर्ण पदक तथा उपविजेताओं को ₹5,100 की राशि के साथ रजत पदक प्रदान किए। आयोजन में मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ताबिश काजमी ने मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए आयोजन में सहयोग देने वाले साथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए।