ट्रंप-पुतिन के बीच बढ़ी तनातनी, तीसरे विश्व युद्ध की धमकी ने बढ़ाई वैश्विक चिंता

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि रूस “आग से खेल रहा है”।..

ट्रंप-पुतिन के बीच बढ़ी तनातनी, तीसरे विश्व युद्ध की धमकी ने बढ़ाई वैश्विक चिंता

देश/विदेश (जनमत): यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमलों और निर्दोष नागरिकों की मौतों को लेकर अमेरिका और रूस के बीच कूटनीतिक जंग और गहराती जा रही है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि वह “खतरनाक खेल खेल रहे हैं” और अगर स्थिति नहीं संभली तो रूस को “गंभीर परिणाम” भुगतने पड़ सकते हैं।

ट्रंप के इस बयान पर रूस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ट्रंप जिस बुरी चीज़ की बात कर रहे हैं, वह हमें भी पता है—तीसरा विश्व युद्ध। उम्मीद है कि ट्रंप इसकी गंभीरता समझते होंगे।”

ट्रंप ने यह बयान यूक्रेन में बढ़ते रूसी हमलों और हालिया ड्रोन अटैक के बाद दिया है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पुतिन को “बिलकुल पागल” तक कह दिया और यह भी कहा कि अगर वह (ट्रंप) राष्ट्रपति होते तो अब तक रूस की हालत बहुत बुरी हो चुकी होती।

वहीं, रूस का कहना है कि वह अपने नागरिकों की रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई कर रहा है और अमेरिका जानबूझकर शांति वार्ताओं को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहा है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनएन की रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा करने की तैयारी में हैं। रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह संकेत भी दिया कि वह इस पर “गंभीरता से विचार” कर रहे हैं।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों देशों के बीच बढ़ती तल्खी वैश्विक राजनीति को किस दिशा में लेकर जाती है और क्या तीसरे विश्व युद्ध की आशंका सच में आकार ले सकती है।