पुलिस ने दूल्हा तथा बारातियों को जान से मारने व 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले नामजद को किया गिरफ्तार
कुंडा पुलिस ने बदलाव का पुरवा स्थित श्याम स्वाद ढाबा के पास से छह नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद के कुंडा कोतवाली पुलिस ने दूल्हा तथा बारातियों को जान से मारने की धमकी देने व 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के संबंध में पूर्व में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं कुंडा पुलिस ने बदलाव का पुरवा स्थित श्याम स्वाद ढाबा के पास से छह नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकार कुंडा अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि घटना में नामजद अभियुक्त की लगातार गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। वादी की पुत्री की शादी अन्यत्र करने पर अभियुक्तों द्वारा दूल्हा व बारातियों से 10 लाख रूपये नगद देने की मांग की गई थी। वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज 6 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।