बॉक्स ऑफिस पर चला फिल्म 'तेरे इश्क में' का जादू, वीकेंड में बनाया रिकॉर्ड

साउथ सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से बज बना हुआ था।

बॉक्स ऑफिस पर चला फिल्म 'तेरे इश्क में' का जादू, वीकेंड में बनाया रिकॉर्ड
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली /जनमत न्यूज़। साउथ सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक और इमोशनल ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से बज बना हुआ था। धनुष की इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ऐसे में अब 'तेरे इश्क में' के तीसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने अब तक कितना कमा डाला।

'तेरे इश्क में' ने वीकेंड में बनाया रिकॉर्ड

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरे इश्क में' को धनुष और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 'रांझणा' यूनिवर्स की फिल्म बताई जा रही है जिसके कहानी और किरदार भी आपस में जुड़े होंगे। एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स के शानदार रिव्यू मिले हैं।

वहीं, दर्शकों को भी ये मूवी काफी पसंद आ रही है। 'तेरे इश्क में' ने पहले दिन 16 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अब इसके रविवार के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं।

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, धनुष और कृति सैनन की 'तेरे इश्क में' ने तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 51.75 करोड़ रुपये हो गया है।

क्या है तेरे इश्क में की कहानी?

'तेरे इश्क में' फिल्म में मुक्ति नाम की एक लड़की और शंकर (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी में मुक्ति का किरदार कृति सेनन ने निभाया है। शंकर जो एक गुस्सैल और जिद्दी लड़का होता है, उसे मुक्ति से प्यार हो जाता है। लेकिन उनके प्यार को परवान चढ़ने से पहले ही हालात उन्हें अलग कर देते हैं।

दिल टूटने से उबर न पाने के कारण, धनुष का किरदार बदला लेने के लिए तरस जाता है और अपने टूटे दिल के लिए 'पूरी दिल्ली' को जलाकर राख करने की कसम खाता है। उनकी गहरी और बेकाबू प्रेम कहानी फिल्म का मूल है।