औरैया: महिला को गोलगप्पा खाना पड़ा भारी, अचानक उतरा जबड़ा; डॉक्टरों ने किया रेफर

यूपी के औरैया जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां गोलगप्पा खाना एक महिला के लिए मुसीबत बन गया।

औरैया: महिला को गोलगप्पा खाना पड़ा भारी, अचानक उतरा जबड़ा; डॉक्टरों ने किया रेफर
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट

औरैया/जनमत न्यूज़। यूपी के औरैया जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां गोलगप्पा खाना एक महिला के लिए मुसीबत बन गया। दिबियापुर से किसी काम से औरैया आई एक महिला का गोलगप्पा खाते समय अचानक जबड़ा उतर गया। स्थानीय लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार इंककला देवी पत्नी वीरेंद्र निवासी गौरीकिशनपुर, ककोर के पास भतीज बहू की डिलीवरी होने के चलते बीती रात से अस्पताल में रुकी हुई थीं। पूरा परिवार भी अस्पताल के पास ही ठहरा हुआ था। इसी दौरान सुबह भूख लगने पर बच्चों ने गोलगप्पे खाने की जिद की।

परिवार के साथ आई महिला सावित्री ने बताया कि इंककला देवी जैसे ही गोलगप्पे खाने बैठीं और एक बड़ा गोलगप्पा मुंह में डालने के लिए मुंह खोला, उनका जबड़ा खुला का खुला रह गया और बंद ही नहीं हुआ। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोग घबरा गए। सावित्री ने बताया गोलगप्पा खाते समय दीदी ने जैसे ही मुंह खोला, वह खुला ही रह गया। हमें लगा शायद सामान्य दर्द होगा, पर जब मुंह बंद नहीं हुआ तो हम तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टरों की टीम ने महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और जबड़े को सामान्य स्थिति में लाने की कोशिश की परंतु कई प्रयासों के बावजूद महिला को आराम नहीं मिला। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

इस अचानक हुई मेडिकल समस्या के बाद परिजन दहशत में हैं। इंककला देवी अब भी सही ढंग से मुंह बंद नहीं कर पा रही हैं और लगातार दर्द की शिकायत कर रही हैं। डॉक्टरों का मानना है कि इस तरह की स्थिति में तेज़ी से मुंह खोलने या बड़े आकार का खाद्य पदार्थ एक ही बार में खाने पर जबड़ा डिसलोकेट होने की संभावना रहती है।

फिलहाल महिला को उच्च चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल भेज दिया गया है, जहां इलाज जारी है। घटना के बाद गोलगप्पा ठेला संचालक भी घबराया हुआ है, जबकि स्थानीय लोग इसे अब तक की सबसे अनोखी घटना बता रहे हैं