उदयपुर में बिलयेनियर शादी में जेनिफर लोपेज का जबरदस्त परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर तहलका

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज राजस्थान के उदयपुर में हुई बिलयेनियर शादी के दौरान अपने डांस परफॉर्मेंस को लेकर भारतीय फैन्स के बीच काफी चर्चा में हैं।

उदयपुर में बिलयेनियर शादी में जेनिफर लोपेज का जबरदस्त परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया पर तहलका
Published By- Diwaker Mishra

उदयपुर/जनमत न्यूज़। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज राजस्थान के उदयपुर में हुई बिलयेनियर शादी के दौरान अपने डांस परफॉर्मेंस को लेकर भारतीय फैन्स के बीच काफी चर्चा में हैं। इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। नेत्रा मंटेना और वामसी गादिराजू की शाही शादी में जेनिफर के सिंगिंग और डांस परफॉर्मेंस ने गदर काट दिया। जेनिफर का इस शादी में भव्य स्वागत हुआ।

भारतीय-अमेरिकी अरबपति रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी 23 नवंबर को थी जिसमें देश ही नहीं विदेशों से भी बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इसी शादी में जेनिफर लोपेज ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया। जेनिफर के कई डांस वीडियो सामने आए हैं जिसमें उनके परफॉर्मेंस और लुक की भी काफी चर्चा हो रही है।

शादी में परफॉर्म करने के लिए जेनिफर ने लिए 17 करोड़ रुपये?

रविवार शाम उदयपुर के सिटी पैलेस महल में आयोजित इस ग्रैंड वेडिंग की शुरुआत 21 नवंबर से ही हो गई थी। 21 और 22 को मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद 23 नवंबर को शादी की रस्में हुईं। इस भव्य शादी में अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज ने भी अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस से और भी तहलका मचा डाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर ने भारत में हो रही इस ग्रैंड शादी के लिए करीब 17 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

जेनिफर के ग्लैमर लुक ने मचाया बवाल

जेनिफर ने इस शादी में अपने हिट गानों 'वेटिंग फॉर टु नाइट', 'गेट ऑन द फ्लोर', 'प्ले', 'सेव मी टु नाइट', 'गेट राइट', 'ऐन्ट योर मामा' जैसे गानों पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। वहीं जेनिफर के ग्लैमर लुक ने भी सोशल मीडिया पर अलग गदर काट रखी है।

लोग उनके परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनके इस अंदाज को लेकर भी काफी बातें बना रहे हैं। कुछ ने कहा है- और यहां लोग इसी शादी में रणवीर सिंह के परफॉर्मेंस का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि उनका ये लुक इंडियन शादी में परफॉर्मेंस के लेवल का नहीं है।

शादी में इंडियन अटायर में दिखीं जेनिफर

जहां कई लोग लोपेज के इस परफॉर्मेंस पर मंत्रमुग्ध दिख रहे हैं वहीं उनके कुछ इंडियन फैंस को उनका अंदाज पसंद नहीं आया है। उनके वीडियो को देख काफी लोगों ने कॉमेंट कर ये सवाल भी उठाया है कि क्या माहौल के हिसाब से उनका ये लुक सही है? हालांकि, परफॉर्मेंस के अलावा जेनिफर यहां शादी में इंडियन अटायर में भी दिखीं और उनके इस लुक की जमकर तारीफ भी हो रही है।

महल में जेनिफर का भव्य स्वागत

इन सबके बीच जेनिफर का वो वीडियो भी काफी चर्चा में है जिसमें उदयपुर पहुंचते ही महल में उनका भव्य स्वागत होता है। ऊपर से फूलों की बारिश होते देख वो हैरान रह जाती हैं और आसमान की तरफ देखने लगती हैं।

भारत से जा चुकी हैं जेनिफर

बता दें कि जेनिफर अपने परफॉर्मेंस के तुरंत बाद ही भारत से रवाना हो चुकी हैं। शादी के बाद वो पपाराजी को बाय कहती हुईं एयरपोर्ट पर भी नजर आईं।