PM मोदी दिखाएंगे गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत को हरी झंडी, रेलवे चेयरमैन सतीश कुमार ने किया स्टेशन का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान में आयोजित जनसभा के दौरान गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों में तैयारियों को लेकर तेजी देखी जा रही है।

PM मोदी दिखाएंगे गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत को हरी झंडी, रेलवे चेयरमैन सतीश कुमार ने किया स्टेशन का निरीक्षण
Reported By- Ajeet Singh, Published By- Ambuj Mishra

गोरखपुर/जनमत न्यूज़:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान में आयोजित जनसभा के दौरान गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों में तैयारियों को लेकर तेजी देखी जा रही है।

इसी सिलसिले में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार गुरुवार सुबह गोरखपुर पहुंचे और स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।

रेलवे चेयरमैन ने क्या कहा?

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के एसी लाउंज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सतीश कुमार ने बताया: "यह पूर्वोत्तर रेलवे और यहां की जनता के लिए गर्व का विषय है कि गोरखपुर से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे 20 जून को हरी झंडी दिखाएंगे।"

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी। गोरखपुर स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है।

रेलवे को मिला रिकॉर्ड बजट

रेलवे चेयरमैन ने बताया कि केंद्र सरकार ने रेलवे विकास के लिए ₹19,858 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। इस बजट से संरचना, सुविधाओं और ट्रेन सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देशभर में 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 57 स्टेशन भी शामिल हैं।

 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत: जानिए खास बातें

  • गोरखपुर और पटना (पाटलिपुत्र) के बीच वंदे भारत सेवा की शुरुआत

  • तेज़, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को सीधा फायदा

  • डिजिटल और तकनीकी अपग्रेडेशन के साथ सेवा