उतरौला-बलरामपुर मार्ग पर दो वाहनों की भीषण भिड़ंत, महिला गंभीर रूप से घायल
उतरौला-बलरामपुर मुख्य मार्ग पर दो वाहनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
बलरामपुर/जनमत न्यूज। बलरामपुर जिले के मॉडर्न थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र अंतर्गत पड़री रामनाथ के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उतरौला-बलरामपुर मुख्य मार्ग पर दो वाहनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायलों की सहायता की।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Janmat News 
