धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
फेसबुक पर आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान शहज़ाद के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर लगातार दूसरे धर्म और महिलाओं को लेकर विवादित सामग्री पोस्ट करता था।

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में फेसबुक पर आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान शहज़ाद के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर लगातार दूसरे धर्म और महिलाओं को लेकर विवादित सामग्री पोस्ट करता था।
मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और साइबर टीम की मदद से आरोपी को ट्रेस कर उसे अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की भड़काऊ गतिविधियां समाज में तनाव फैलाने का कार्य करती हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भोपा थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और किसी भी आपत्तिजनक सामग्री की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।