कांवड़ यात्रा तैयारियों का कमिश्नर और डीआईजी ने लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश
श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को मेरठ ज़ोन के कमिश्नर डॉ. हरिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी बुलंदशहर के आहार पहुंचे।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को मेरठ ज़ोन के कमिश्नर डॉ. हरिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी बुलंदशहर के आहार पहुंचे।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आहार स्थित ऐतिहासिक अंबकेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर प्रशासन से मुलाकात कर कांवड़ यात्रियों की जरूरतों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और डीआईजी ने ज़िम्मेदार अधिकारियों को कांवड़ मार्गों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल, चिकित्सा, रात्रि विश्राम और शौचालय जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
कमिश्नर डॉ. हरिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अफसरों से कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाए।