नहर में मिली 6.5 फीट लंबी गैंगटिक डॉल्फिन, वन विभाग ने घाघरा नदी में छोड़ा सुरक्षित
जनपद के लालपुर आईना गाँव के पास नहर में एक विशालकाय गैंगटिक डॉल्फिन दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग इस दुर्लभ जलीय जीव को देखने के लिए उमड़ पड़े।

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के लालपुर आईना गाँव के पास नहर में एक विशालकाय गैंगटिक डॉल्फिन दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग इस दुर्लभ जलीय जीव को देखने के लिए उमड़ पड़े।
करीब साढ़े छह फीट लंबी इस डॉल्फिन को ग्रामीणों ने सुरक्षित रखने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और डॉल्फिन को रेस्क्यू कर घाघरा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गैंगटिक डॉल्फिन विलुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी में आती है और इसका संरक्षण बेहद जरूरी है। विभाग समय-समय पर ऐसे जीवों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए अभियान चलाता रहता है।
गाँव में डॉल्फिन मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में कौतूहल का माहौल रहा और लोग इसे कैमरे में कैद करने के लिए देर तक जुटे रहे।