सड़क किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
हमीरपुर/जनमत न्यूज। कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव के खिरवा रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान जाकिर, निवासी कुरारा के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची कुरारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Janmat News 
