सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, इलाके में मची सनसनी

मृतक की पहचान शांति नगर मोहल्ले के निवासी 50 वर्षीय कैलाश गुप्ता के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ प्रतीत हो रहा है।

सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव, इलाके में मची सनसनी
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली के लालगंज कस्बे में हादसे की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली/जनमत न्यूज। लालगंज कस्बे के पानी टंकी तिराहे पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान शांति नगर मोहल्ले के निवासी 50 वर्षीय कैलाश गुप्ता के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ प्रतीत हो रहा है।

थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि हादसा कैसे हुआ। प्रारंभिक जांच में सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।